यज्ञ की परिक्रमा और पूर्णाहुति डालने से मिलता है यज्ञाग्नि का पूर्ण फलः आचार्य राजिंदर प्रसाद

Date:

होशियारपुर (सतीश शर्मा)। श्री नंद अन्नपूर्णा मंदिर एकता नगर में करवाए जा रहे श्री रुद्र चंण्डी महायज्ञ के नौवें दिन आचार्य राजिंदर प्रसाद हरियाद्वार वालों ने यज्ञ की परिक्रमा करने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति या महिला यज्ञ की 109 परिक्रमा कर लेता है तथा पूर्णाहुति में नारियल डाल देता है उसे यज्ञाग्नि का पूर्ण फल मिलता है। इसलिए यज्ञ में जो लोग आहुति न डाल सकें उन्हें यज्ञ में नारियल डालकर उसकी परिक्रमा जरुर कर लेनी चाहिए। इस मौके परनिखिल अग्रवाल व सुरभि अग्रवाल जालन्धर ने मुख्य यजमान के तौर पर और बेबी शम्मा, पूनम, सतपाल सहगल, सीमा सहगल, ओम बग्गा, हनी, जीविका, राझा सरिता डोगरा, सोनू शर्मा, पवन शर्मा, जिगर, प्रियंका अग्रवाल, राजू, निर्मला, जतिन शर्मा, मधु शर्मा, अंजू शर्मा, विनायक शर्मा एवं प्रवीण शर्मा ने यजमान के तौर पर हवन में आहुति डालीं।इसी बीच छठे दिन की श्री मद्भागवत कथा को आगे बढ़ाते हुए कथा व्यास धीरज कृष्ण शास्त्री ने श्रीकृष्ण- रुक्मिणी मंगल विवाह का प्रसंग सुनाया, जिसमें मंगल गीतों पर भक्तों ने झूम-झूमकर प्रभु महिमा का गुणगान किया। इस अवसर पर विधायक ब्रह्म शंकर ज़िम्मा ने मुख्य अतिथि एवं जसविंदर पाल, पूजा वशिष्ठ व पं ओमकार नाथ शर्मा ने विशेष रुप से पहुंचकर पूजन किया। इस दौरान आयोजकों की तरफ से उन्हें सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

ਜਲੰਧਰ ਦੇ ਇਸ ਇਲਾਕੇ ‘ਚ ਭਾਰੀ ਗਿਣਤੀ ‘ਚ ਪੁਲਸ ਫੋਰਸ ਤਾਇਨਾਤ, ਮਿੰਟਾਂ ‘ਚ ਪਈਆਂ ਭਾਜੜਾਂ

ਲੰਧਰ ਤੋਂ ਵੱਡੀ ਖ਼ਬਰ ਸਾਹਮਣੇ ਆਈ ਹੈ। ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ...