भारत के गृहमंत्री श्री अमित शाह द्वारा डा. भीमराव आंबेडकर जी बारे की गई टिप्पणियां देश के लिए चुनौती है – महिंद्र सिंह हीर
होशियारपुर-(TTT) पंजाब स्तर पर आंबेडकर मिशन से संबंधित मिशनरी संगठन के साथ काम कर रहे तथा बहुजन एक्शन फ्रंट फॉर सोशल जस्टिस के को-कन्वीनर मास्टर महिंद्र सिंह हीर ने प्रैस को ब्यान देते हुए चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि भारत के गृहमंत्री श्री अमित शाह द्वारा डा. भीमराव आंबेडकर जी बारे में अभी-अभी की गई गलत टिप्पणियां संविधान तथा देश के लिए खतरनाक हैं। श्री हीर ने आर.एस.एस. तथा भारतीय जनता पार्टी की दोगली नीति का पर्दाफाश करते हुए कहा कि एक तरफ तो भाजपा की सरकार भारतीय संविधान की सुरक्षा करने का ढिंढोरा पीटती है और दूसरी तरफ जो पार्टियां संविधान बचाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर संघर्ष कर रहीं हैं उन का डट कर विरोध करती है और देशवासियों को गुमराह कर रही है कि भाजपा के बिना और कोई संविधान के प्रति वचनवद्ध नहीं है।
श्री हीर ने आर.एस.एस तथा भारतीय जनता पार्टी की अन्दरुनी साम्प्रदायक नीति का पोस्टमार्टम करते हुए कहा कि जब बाबा साहिब आंबेडकर जी ने देश में जाति-पाति पर अधारित मनु स्मृति अनुसार मानवता के विरुद्ध चल रही सामाजिक व्यवस्था को बदलने के लिए जाति-पाति, समाजिक, आर्थिक और राजनीतिक असमानता के विरुद्ध संघर्ष शुरु किया जिसके कारण बहुजन समाज को मानवता वाले अधिकार मिलने थे के विरुद्ध 1925 में आर.एस.एस की स्थापना की जिसने डा. आंबेडकर का पूरा विरोध किया। आर.एस.एस का आज साम्प्रदायिक चेहरा स्पष्ट रुप से देखने को मिल रहा है, जिसके कारण देश भर के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनताजि, दलित-पिछड़े वर्ग तथा धार्मिक अल्पसंख्यक वर्ग को आपस में लड़ा कर देश के वातावरण को साप्प्रदायिक रंग में रंगा जा रहा है और उन्हे संविधान में दिये गये अधिकारों से भी वंचित किया जा रहा है और इसका भयानक रुप देखने को मिल रहा है। यहां यह भी वर्णनीय है कि आज संविधान तथा अपने अधिकारों की सुरक्षा के लिए बहुजन समाज द्वारा शुरु किया संघर्ष हर भारतीय के घर के दरवाजे से शुरु हो कर राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच चुका है। इस संघर्ष को अब मनुवाद की साम्प्रदायिक तथा गैर मानवीय विचारधारा को खत्म कर बाबा साहिब आंबेडकर की मानवीय विचारधारा की बहाली करने के लिए आर-पार की लड़ाई में बदनले की जरुरत है। श्री हीर ने समूह बहुजन समाज, न्याय पसंद, देश से प्यार करने वाले तथा संविधान में विश्वास करने वाले लोगों को इक्ठे हो कर इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने के लिए तैयार होने की अपील की। उन्होने कहा कि इस वक्त समूह बहुजन समाज देश तथा संविधान को बचाने के लिए गृहमंत्री श्री अमित शाह को संविधान के रचनाकार के विरुद्ध की गई गलत टिप्पणियों के लिए केन्द्रीय मंत्रीमंडल से बाहन निकालने और उन पर कानूनी कारवाई करने की मांग करता है।