पंजाब सरकार की ओर से 4 करोड़ रुपए की लागत से बनाई जाएगी चब्बेवाल-बजरावर-पट्टी लिंक रोड : डॉ. राज कुमार

Date:

होशियारपुर, 18 मार्च: पंजाब सरकार की ओर से विधानसभा क्षेत्र चब्बेवाल की चब्बेवाल-बजरावर-पट्टी-ससोली से सीणा लिंक रोड के निर्माण और चौड़ा करने के कार्य को मंजूरी दी गई है। इस परियोजना के तहत कई गांवों को जोड़ने वाली यह सड़क भविष्य में 18 फीट चौड़ी बनाई जाएगी।लोकसभा सदस्य डॉ. राज कुमार चब्बेवाल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब सरकार की ओर से लगभग 4 करोड़ रुपए की लागत से यह सड़क बनाई जाएगी, जिससे गांवों के हजारों लोगों की रोज़मर्रा की आवाजाही बेहद सुगम हो जाएगी। उन्होंने बताया कि इस सड़क का नाम पंजाब, पंजाबी और पंजाबी संस्कृति को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने वाले प्रसिद्ध पंजाबी गायक डॉ. सतिंदर सरताज के नाम पर रखा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि डॉ. सतिंदर सरताज मार्ग का कार्य जल्द शुरू कर निर्धारित समय के भीतर पूरा किया जाएगा, जिससे गांव बजरावर की पंचायत और आसपास के गांवों के निवासियों की यह मांग पूरी होगी।गौरतलब है कि गांवों के निवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सांसद डॉ. राज कुमार और विधायक डॉ. ईशांक कुमार के प्रयासों से पंजाब सरकार और संबंधित विभागों के समन्वय के माध्यम से इस परियोजना को मंजूरी दिलाई गई, इसका नामकरण किया गया और जल्द ही इसके निर्माण कार्य की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया गया।लोकसभा सदस्य डॉ. राजकुमार चब्बेवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार लगातार विकास कार्यों को गति प्रदान कर रही है, जिसके तहत प्रदेश में विभिन्न परियोजनाओं पर युद्ध स्तर पर कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र में होशियारपुर-ऊना रोड पर परसोवाल होते हुए बिछोही से बसी कलां तक 5.63 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण 2.47 करोड़ रुपए की लागत से शुरू किया गया है। इसी तरह, होशियारपुर-फगवाड़ा रोड से पुरहीरा-अटलगढ़-महिमोवाल- फलाही-हरमोइया होते हुए ताजोवाल-हुक्कड़ां तक की 13.06 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ा और मजबूत 5.10 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है।

डॉ. राज कुमार ने बताया कि माहिलपुर से झंझोवाल होते हुए कहारपुर तक 3.72 किलोमीटर लंबी सड़क को लगभग 2.31 करोड़ रुपए की लागत से 10 फीट से 18 फीट चौड़ा किया जा रहा है, जहां पत्थर बिछाने का कार्य पूरा हो चुका है। जल्द ही इस सड़क पर तारकोल डालने का कार्य शुरू कर परियोजना को पूरा किया जाएगा। इसी तरह, माहिलपुर-जेजों रोड से रामपुर होते हुए फतेहपुर-कांगड़ा कोठी-गंगोवाल तक की सड़क को भी 10 फीट से 18 फीट चौड़ा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 6.47 किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण लगभग 4.23 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा।विधायक डॉ. ईशांक कुमार ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र चब्बेवाल के समग्र विकास के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं। क्षेत्र में सड़कों, शैक्षिक संस्थानों और स्वास्थ्य केंद्रों के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सड़कों के 10 फीट से 18 फीट चौड़ा हो जाने से खासकर रोज़ाना यात्रा करने वालों को बड़ी सुविधा मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

डीएवी कालेज आफ एजुकेशन के बीएड के छात्रों ने आशा किरन स्कूल का दौरा किया

होशियारपुर। डीएवी कालेज आफ एजुकेशन के बीएड के 200...

ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਰੋਜ਼ਗਾਰ  ਅਤੇ ਕਾਰੋਬਾਰ ਬਿਊਰੋ ਵਲੋਂ ਤਲਵਾੜਾ ਵਿਖੇ ਪਲੇਸਮੈਂਟ ਕੈਂਪ 20 ਨੂੰ

ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ, 18 ਮਾਰਚ: ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਵਲੋਂ ਨੌਜਵਾਨਾਂ ਨੂੰ ਰੋਜ਼ਗਾਰ ਦੇ ਮੌਕੇ ਪ੍ਰਦਾਨ ਕਰਨ ਦੀ ਮੁਹਿੰਮ ਤਹਿਤ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਰੋਜ਼ਗਾਰ ਅਤੇ ਕਾਰੋਬਾਰ ਬਿਊਰੋ ਵਲੋਂ 20 ਮਾਰਚ ਨੂੰ ਸੀ-ਪਾਈਟ ਕੈਂਪ ਤਲਵਾੜਾ ਵਿਖੇ ਪਲੇਸਮੈਂਟ ਕੈਂਪ ਲਗਾਇਆ ਜਾਵੇਗਾਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਆਸ਼ਿਕਾ ਜੈਨ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਕੈਂਪ ਵਿਚ ਨਾਮੀ ਕੰਪਨੀਆਂ, ਜਿਨ੍ਹਾਂ ਵਿਚ ਸੋਨਾਲਿਕਾ ਟ੍ਰੈਕਟਰ, ਡਿਸਟਿਲਡ ਐਜੂਕੇਸ਼ਨ ਕੰਪਨੀ ਫਾਰ ਸੋਨਾਲਿਕਾ, ਰੈਕਸਾ ਸਕਿਊਰਿਟੀ, ਐਲ.ਆਈ.ਸੀ., ਵਰਧਮਾਨ ਟੈਕਸਟਾਈਲ, ਜੀ.ਐਨ.ਏ. ਜਮਾਲਪੁਰ, ਐਲ. ਐਂਡ ਟੀ.  ਫਾਇਨਾਂਸ, ਐਕਸਿਸ ਬੈਂਕ (ਐਨ.ਆਈ.ਆਈ.ਟੀ.) ਅਤੇ ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ ਆਟੋਮੋਬਾਇਲਜ਼ ਆਦਿ ਸ਼ਾਮਲ ਹਨ, ਵਲੋਂ ਹਿੱਸਾ ਲਿਆ ਜਾਵੇਗਾ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਇਨ੍ਹਾਂ ਕੰਪਨੀਆਂ ਵਲੋਂ ਵੱਖਵੱਖ ਤਰ੍ਹਾਂ ਦੇ ਰੋਜ਼ਗਾਰਾਂ ਲਈ ਅੱਠਵੀਂ,10ਵੀਂ,12ਵੀਂ, ਗ੍ਰੈਜੂਏਸ਼ਨ, ਆਈ.ਟੀ.ਆਈ. ਡਿਪਲੋਮਾ ਅਤੇ ਬੀ.ਟੈੱਕ. ਵਿਦਿਅਕ ਯੋਗਤਾ ਵਾਲੇ ਪ੍ਰਾਰਥੀਆਂ (ਲੜਕੇ ਅਤੇ ਲੜਕੀਆਂ ਦੋਵੇਂ) ਦੀ 11000/ ਤੋਂ 21000/ ਰੁਪਏ ਪ੍ਰਤੀ ਮਹੀਨਾ ਤਨਖਾਹ ‘ਤੇ ਭਰਤੀ ਕੀਤੀ ਜਾਵੇਗੀ ਜ਼ਿਕਰਯੋਗ ਹੈ ਕਿ ਉਮੀਦਵਾਰਾਂ ਦੀ ਉਮਰ ਘੱਟੋਘੱਟ 18 ਸਾਲ ਤੋਂ 40 ਸਾਲ ਦੇ ਅੰਦਰ ਹੋਵੇ ਅਤੇ ਚਾਹਵਾਨ ਬਿਨੈਕਾਰ 20 ਮਾਰਚ ਨੂੰ ਸਵੇਰੇ 10:00 ਵਜੇ ਸੀ-ਪਾਈਟ ਕੈਂਪ ਤਲਵਾੜਾ ਵਿਖੇ ਪਹੁੰਚ ਕੇ ਇਸ ਪਲੇਸਮੈਂਟ ਕੈਂਪ ਦਾ ਲਾਭ ਹਾਸਲ ਕਰ ਸਕਦੇ ਹਨ। https://youtu.be/Oik7SS-zST4?si=QnDSlBaKoav-QsIu