
सरकारी कन्या हाई स्कूल, नई आबादी होशियारपुर,राम आसरी चैरिटेबल ट्रस्ट नई दिल्ली के मुख्य ट्रस्टी श्री रवि सूद तथा उनकी पत्नी श्रीमति नंदिता सूद जी की ओर से आयोजित समारोह में श्री रजिन्दर प्रशाद जी सरकारी कन्या हाई स्कूल, नई आबादी होशियारपुर में मुख्यातिथी के तौर पर हाज़िर हुये तथा उनकी ओर से दिनांक 12-03-2025 को स्कूल की मुख्याध्यापिका श्रीमती दीप्ति जी की अध्यक्षता में स्कूल की 50 होशियार तथा ज़रूरतमंद छात्राओं को 1,50,000 की राशि वितरित की गई। श्री राजिन्दर प्रशाद जी ने छात्राओं को ज़िन्दगी में पढ़ाई के महत्व के बारे में बताते हुये अनुशासन में रहकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस अवसर की स्कूल की मुख्याध्यापिका श्रीमती दीप्ति ढिल्लो, आशु वालिया, सुनंदन वालिया, मनजीत कौर, भावना शर्मा, कविता, ईशविंदर कौर, संदीप कैला, वीना रानी, हरीश कुमार तथा पंकज शर्मा द्वारा उनका तह दिल से धन्यावाद किया गया।
