
कनाडा के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि सरकार अमेरिकी F-35 फाइटर जेट की खरीद की समीक्षा कर रही है। प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि ट्रम्प प्रशासन के साथ गंभीर तनाव के बीच कनाडा अमेरिका निर्मित एफ-35 लड़ाकू विमानों की एक बड़ी खरीद की समीक्षा कर रहा है। यह घोषणा पुर्तगाल की ओर से यह कहे जाने के दो दिन बाद आई है कि वह भी अमेरिकी एफ-35 लड़ाकू विमानों की संभावित खरीद पर फिर से सोच रहा है।कनाडा के ये फैसला तब आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से कनाडा को भारी भरकम टैरिफ लगाया गया। इसके बाद कनाडा की अर्थव्यवस्था चरमरा जाने का खतरा पनप रहा है।
