
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने मंगलवार को कहा था कि 2022 में रूस-यूक्रेन युद्ध छिड़ने पर भारत के रुख का विरोध करना उनके लिए अब शर्मिंदगी की बात बन गई है. इसे लेकर बुधवार (19 मार्च, 2025) को बीजेपी नेताओं ने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को अब नए विरोधियों की जरूरत है क्योंकि पुराने तो उनके प्रशंसक बन गए हैं|बीजेपी आईटी सेल के हैड अमित मालवीय ने बुधवार को एक्स पर शशि थरूर का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘पीएम मोदी को अब नए विरोधियों की जरूरत है पुराने तो फैन्स बन गए’|
बीजेपी नेता संबित पात्रा ने भी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और नेता विपक्ष राहुल गांधी को आगे आकर शशि थरूर की तारीफ करनी चाहिए क्योंकि उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध में भारत के पक्ष का समर्थन किया है’|संबित पात्रा ने कहा, ‘शशि थरूर कूटनीति को अच्छे से समझते हैं क्योंकि उन्होंने काफी वक्त तक यूनाइटेड नेशंस में काम किया है| रूस-यूक्रेन युद्ध में उन्होंने पीएम मोदी के रुख की तारीफ की है’. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के अन्य नेताओं को पीएम मोदी और देश के खिलाफ बोलने की जगह शशि थरूर से सीखना चाहिए|
