भाजपा ने पाकिस्तान का झंडा फूंक कर किया रोष प्रदर्शन

Date:

मीडिया से बात करते हुए पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद ने कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा आंतकवाद को भारत के खिलाफ बढ़ावा दिया है।लेकिन मानवता की सारी हदें पार करते हुए जिस तरह से कश्मीर घूमने गए पर्यटकों का नरसंहार किया है,घोर निंदनीय है।भारत सरकार ने हमेशा आंतकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को आगे रखा है उसी कारण पाकिस्तान बौखला कर ऐसी हरकते करवा रहा है।इस नरसंहार के दोषियों को जल्द उनकी औकात दिखा दी जाएगी।

प्रदेश सचिव मीनू सेठी ने कहा कि पहलगाम नरसंहार पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित नरसंहार था।जिसने सारे देश की भावनाओं को झंकझोर दिया है।भारत को अब उसी भाषा में जवाब देना होगा जिसको वो समझता है।भाजपा इस नरसंहार में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देती है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने कामना करती है।

जिलाध्यक्ष निपुण शर्मा ने कहा कि इस नरसंहार खिलाफ पूरे देश में रोष है।जिसके खिलाफ आज भाजपा ने सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया। उन्होंने मोदी सरकार से मांग की है कि दोषियों को तुरंत उनकी जगह पहुंचाकर मृतकों की आत्मा को शांति दिलाए।

इस मौके भारत भूषण वर्मा, एडवोकेट डी. एस बागी,विजय पठानिया,सुधीर शर्मा, हरिकृष्ण धामी,चिंटू हंस,राजकुमार,राकेश सूरी, त्रिशला शर्मा,बिंदु सूद सुरिंदर कौर,संतोष वशिष्ठ, मीना सूद,हेमलता विग,परमजीत कौर,गुरमिंदर कौर, अमरजीत रमन,अश्वनी छोटा,शिवम ओहरी, गगनजीत सैनी, सुनंदन सूद, दीक्षांत ठाकुर, शशी वढेरा, चरणजीत सेठी,अभी भाटिया,पंकज रेवाड़ी,वरुण पंडित, अक्षय वशिष्ठ,कुर्बान,अजय शर्मा, नीतीश वर्मा,पवन शर्मा, अमरजीत पिंदा,गोबिंद राय,लक्की ठाकुर,कमल वर्मा,तरसेम मोदगिल, जगमोहन नरुला,सुदामा राय, राजकुमार,सूरज शर्मा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related