
पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की ओर से दिसंबर 2024 में आयोजित बी. ए. तीसरे सेमेस्टर के घोषित परिणाम में डी. ए. वी. कॉलेज, होशियारपुर का परितोष कुमार 400 में से 336 (84%) अंक लेकर संस्था में पहले स्थान पर रहा। इसी कक्षा की छात्रा अंकिता शर्मा ने 321 (80.2%) तथा रजनी ने 314 (78.5%) अंक प्राप्त कर संस्था में क्रमशः दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त किया।

महाविद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष डाॅ.अनूप कुमार, सचिव श्री आर. एम. भल्ला तथा कॉलेज प्राचार्य प्रो. (डॉ.) विनय कुमार ने विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों तथा शिक्षकों को बधाई दी। साथ ही सभी विद्यार्थियों को परीक्षा में बेहतर परिणाम पाने के लिए आगामी वर्षों में भी पूर्ण लग्न से पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया।