सनातन धर्म कॉलेज, होशियारपुर का बी. काम पंचम समैस्टर का परिणाम उत्कृष्ट रहा।

Date:

सनातन धर्म कॉलेज, होशियारपुर की प्राचार्या  डॉ. सविता गुप्ता ऐरी  ने बताया कि पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ द्वारा घोषित नतीजों में  बी.काम पंचम समैस्टर की हमारी छात्रा प्रियंका नागी  ने 90% अंकों के साथ यूनिवर्सिटी में दूसरा और कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त कियापुण्य मल्होत्रा ने  87.16% अंकों के साथ कॉलेज में दूसरा और नेहा बाग ने 85.83% अंकों के साथ कॉलेज में तीसरा स्थान प्राप्त किया। 

इन प्रतिभाशाली छात्राओं ने अपना, अपने माता-पिता और कॉलेज का नाम रोशन किया।  इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधन समिति की अध्यक्षा डॉ. हेमा शर्मा, सचिव श्री श्रीगोपाल शर्मा, प्रिंसिपल डॉ. सविता गुप्ता ऐरी ने कॉमर्स विभाग  की अध्यक्षा डॉ. मंजीत कौर और इन प्रतिभाशाली छात्राओं को बधाई दी।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

गर्मियों से पहले ही बिजली कट्टों से लोगों में मची हाहाकार : तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (5 अप्रैल) पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद द्वारा...

वक्फ बिल पास होना लोकतंत्र की मजबूती के लिए मील का पत्थर साबित होगाः कमल वर्मा

होशियारपुर ।(TTT) जिला भाजपा मीडिया प्रभारी कमल वर्मा ने...