144 साल बाद लगे महाकुम्भ से सनातनीयों के जागने से युग परिवर्तन की आहत: भाटिया- गैंद

Date:

उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से शुरु, 45 दिनों तक  144 साल बाद लगा महाकुंभ सबसे बड़ा धार्मिक एवं आघ्यात्मिक समागम 26 फरवरी को अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि को शानदार सफलता के साथ सम्ममन हुआ। उक्त बात भाजपा नेताओं जिला महामन्त्री एवं पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू, जिला सचिव अशवनी गैंद एवं जिला इन्डस्ट्री सैल अध्यक्ष करण कपूर ने एक प्रैस नोट जारी करते कही। उन्होने कहा कि 45 दिन चले महाकुंभ के दौरान लगभग 100  से अधिक देशों से मिल कर 67 करोड़ से अधिक श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे जिस कारण भारत वर्ष में एक सनातनी उत्सव और हिन्दु राष्ट्र जैसा माहौल बनने के साथ-साथ ही बड़ी संख्या में आये श्रद्धालुओं ने संगम स्नान के साथ-साथ काशी, अयोध्या और चित्रकूट में भी पहुंचने से इस ऐतिहासिक क्षेत्र में सिर्फ 45 दिनों में 4 लाख करोड़ से भी ज्यादा का कारोबार होने से लाखों लोगों को रोजगार भी मुहैया हुआ। भाजपा नेताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की जितनी सराहना की जाये कम है। ऐसी व्यवस्था को सुचारु ढंग से चलाने के लिय पूरा प्रशासन दिन रात एक करने के लिए प्रशंसा का पात्र है और इतने लोगों के संगम स्नान के बाद भी वहां का वारावरण माहौल आदि गंदगी रहित रहना योगी सरकार की बड़ी उपलब्धि है और इसके साथ-साथ केन्द्र की मोदी सरकार भी बधाई की पात्र है जिन्होन  उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को इतना सहयोग करके इतने सनातनीयों को संगम स्नान करवाया। यह  एक हिन्दु राष्ट्र की और बढ़ने की आहत है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

गर्मियों से पहले ही बिजली कट्टों से लोगों में मची हाहाकार : तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (5 अप्रैल) पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद द्वारा...

वक्फ बिल पास होना लोकतंत्र की मजबूती के लिए मील का पत्थर साबित होगाः कमल वर्मा

होशियारपुर ।(TTT) जिला भाजपा मीडिया प्रभारी कमल वर्मा ने...