भाई घनैया जी वेलफेयर सोसायटी द्वारा विद्यार्थियों को दी गई सालभर की फीस

Date:

भाई घनैया जी वेलफेयर सोसायटी द्वारा विद्यार्थियों को दी गई सालभर की फीस

(TTT) आज भाई घनैया जी वेलफेयर सोसायटी की तरफ से हर साल की तरह इस साल भी 4 जरुरतमंद विद्यार्थियों की पूरी साल की फीस दी गई। इस अवसर पर सोसायटी के प्रधान स. जगमीत सिंह सेठी ने बताया कि वह अपनी सोसायटी की तरफ से विद्या मंदिर स्कूल की 4 बच्चियों की पूरे साल की फीेस देते हैं। अपने संबोधन में उन्होने कहा कि बच्चों को नशे से दूर रहना चाहिए, उन्हे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर एक अच्छे नागरिक बन कर देश की उन्नति में योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन स. आज्ञा पाल साहनी ने कहा कि हमारी संस्था समय-समय समाज कल्याण के कार्यों में सहयोग करती रहती है एवं बच्चों को कापियां व जरुरत का सामान भी प्रदान करती है। स्टेज का संचालन स्कूल की मैडम मोनिका नारंग जी ने बाखुबी किया। स्कूल की मुख्याध्यिापिका श्रीमती शोभा रानी ने संस्था के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर भुपिन्द्र सिंह, गुरजीत सिंह वद्धावन, जसवंत सिंह भोगल, गुरप्रीत सिंह, प्रो. दलजीत सिंह, जसवीर सिंह जस्सी व स्कूल का समूह स्टाफ शामिल थे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related