
(TTT) टंडन खत्री परिवारों के जठेरे का मेला 30 मार्च दिन रविवार को : रजनीश टंडन , टंडन खत्री परिवारों के जठेरे का सालाना मेला 30मार्च को बाबा कटारू जी की समाधि स्थल पर गांव शंकर जिला जालंधर में मनाया जाएगा। इस संबंधी जानकारी देते हुए टंडन जठेरे सभा के रजनीश टंडन ने बतलाया कि हवन सुबह 9बजे झंडे की रस्म सुबह 11 बजे , भंडारा 12बजे से दिनभर तिथि 30 मार्च दिन रविबार उसके उपरांत मेला आरंभ होगा उन्होंने बताया कि देश विदेश से टंडन परिवार के लोग अपने परिवार की सुख शान्ति एवम समृद्धि के लिए नतमस्तक होंगे । रजनीश टंडन ने सब को अपील करते इस समागम में समय पर आ कर बाबा जी का आशीर्वाद लेने की अपील की है

