
प्रबंधक कमेटी मंदिर सिद्ध बाबा बालक नाथ जी होशियारपुर की ओर से श्री बाबा बालक नाथ मंदिर चौ पार सुखियाबाद में 63वां वार्षिक भंडारा 16 मार्च दिन रविवार को श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा। जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी अश्वनी शर्मा छोटा ने बताया कि हवन यज्ञ, 501 कन्याओं का भोजन तथा ब्रहम्भोज के बाद दोपहर 1 बजे भण्डारा शुरू होगा। उन्होंने बताया कि भण्डारे में समस्त नगर निवासी सादर आमन्त्रित है। श्री शर्मा ने बताया कि भण्डारे में आने हेतू राजनीतिक, धार्मिक व सामाजिक शख्सियतों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों को भी निमंत्रण पत्र भेंट किए गए है। इस अवसर पर प्रधान नरिंदर बग्गा, उपाध्यक्ष दीपक मरवाहा, कोषाध्यक्ष राजू, सलाहाकार कृष्ण कुमार आनंद व मनोज दत्ता आदि उपस्थित थे।