
(TTT) सरकारी कॉलेज होशियारपुर में कॉलेज के प्रिंसीपल अनीता सागर के नेतृत्व में एलुमनी एसोसिएशन के इंचार्ज प्रो. हरजिंदर पाल के सहयोग से कॉलेज में पढ़ चुके विद्यार्थियों के साथ मिल कर ’’मिलाप 2025’’ का आयोजन किया गया। जिस में कॉलेज के भूतपूर्व विद्यार्थी सांसद डा. राजकुमार चब्बेवाल मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। उनका स्वागत कॉलेज के प्रिंसीपल अनीता सागर जी तथा कॉलेज काउंसिल के सदस्यों ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर किया।


कॉलेज के प्रिंसीपल जी द्वारा मुख्यातिथि पूर्व विद्यार्थी सांसद डा. राजकुमार चब्बेवाल तथा एकत्रित हुए पूर्व विद्यार्थियों का समागम में आने के लिस धन्यवाद किया गया। इसके पश्चात मुख्यातिथि सांसद डा. राजकुमार चब्बेवाल द्वारा कॉलेज से संबंधित अपनी पुरानी यादों को सभी के साथ सांझा किया गया। ऐसे लग रहा था कि वह अपने पुराने समय को वर्तमान में देख रहे हों। डी.एस.पी. दलजीत सिंह खॅख, लैफ्टिनेंट जनरल जे.एस. ढिल्लों, श्री संदीप सीकरी सीनेटर, मैडम शाईन परमार, श्री अमोलक चन्द, एडवोकेट सुनील कुमार, श्री संदीप शर्मा, गुरिन्दर सिंह, श्री हरप्रीत सिंह, कमलदीप कौर तथा सीमा ने पूर्व विद्यार्थी के तौर पर कॉलेज के साथ जुड़ी यादों को सांझा किया। प्रो. नवदीप कौर ने मंच संचालक की भूमिका बाखुबी निभाई। प्रो. हरजिंदर अमन ने गज़ल पेश की।

कॉलेज काउंसिल के सदस्य वाईस प्रिंसीपल विजय कुमार , प्रो. नवदीप कौर, प्रो. हरजिंदर सिंह, प्रो. हरजिंदर पाल, प्रो. अरुण कुमार, प्रो. रणजीत कुमार, कॉलेज टाफ के अलावा कॉलेज के लगभग 40 पूर्व विद्यार्थी उपस्थित थे। इस प्रकार लग रहा था कि समारोह में शामिल हर कोई अपने अतीत में चला गया हो। शायद वे अतीत में से वर्तमान में आना ही नहीं चाहते थे।
