डी.ए.वी. कॉलेज, होशियारपुर में हर्षोल्लास से स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ मनाई गई

Date:

डी.ए.वी. कॉलेज, होशियारपुर में हर्षोल्लास से स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ मनाई गई

(TTT) स्वतंत्रता दिवस की पावन वेला में डी.ए.वी. कॉलेज, होशियारपुर प्रांगण में प्रबंधक समिति के अध्यक्ष डाॅ. अनूप कुमार के दिशानिर्देश एवं प्राचार्य प्रो. डॉ. विनय कुमार के कुशल नेतृत्व में आज़ादी दिवस की 78वीं वर्षगांठ पूरे उत्साह एवं धूमधाम से मनाई गई। मुख्यातिथि श्री शरणजीत सैनी, उपसचिव कॉलेज मैनेजिंग कमेटी ने ध्वजारोहण की रस्म अदा करने के साथ ही अपने वक्तव्य में कहा कि देश की आन बान और शान के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर सपूतों के ऋण से देशवासी कभी उऋण नहीं हो सकते। अतः उन वीरों के द्वारा जलाई गई देशभक्ति की मशाल की लौ मद्धम नहीं पड़नी चाहिए। इस अवसर पर रूहानियत, प्रभजोत कौर, साक्षी, पूनम, भारती, जगजोत तथा भूपेंद्र कौर ने कविताओं, गीतों की प्रस्तुति दे कर सारे प्रांगण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। परिसर ‘भारतमाता की जय’ तथा ‘वंदे मातरम्’ के जयकारों से गूंज उठा। मंच संचालन का कार्यभार डॉ. रूबी जैन ने निभाते हुए देशभक्ति एवं राष्ट्रीय गौरव की भावना का संचार किया। गणमान्य अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद करते हुए प्रिंसीपल प्रो. डाॅ. विनय कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की हिफ़ाज़त के लिए अपनी शहादत देने वाले उन सभी वीरों और वीरांगनाओं को सलाम, जिन के कारण ही स्वतंत्रता का सूर्य उदित हुआ। कॉलेज प्रबंधक समिति के सचिव श्री डी. एल. आनंद ने अपने संदेश में सभी को इस पावन दिवस की बधाई और मंगलकामनाएं देते हुए कहा कि यह वास्तव में हर भारतीय के लिए गौरव का दिन है, जो सभी के दिलों में नई ऊर्जा, नई आशा, उत्साह और देशभक्ति का संचार करता है। अतः हमें अपने अधिकारों के साथ कर्त्तव्यों से भी मुंह नहीं मोड़ना चाहिए। आजादी के इस उल्लासपूर्ण उत्सव में संस्थान के शिक्षण, गैर-शिक्षण कर्मचारियों और छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

गांवों व शहरों का होगा सर्वांगीण विकास: डॉ. रवजोत सिंह

- गांव डल्लेवाल में कम्यूनिटी सेंटर का उद्घाटन, खलवाणा,...

सड़क सुरक्षा जागरूकता कैंप का किया गया आयोजन

25 छात्रों को सड़क सुरक्षा वालंटियर के रूप में...

बेहतर सरकारी स्कूल बनाम आम नागरिक के बच्चों को बेहतर शिक्षा – डा राज कुमार चब्बेवाल 

होशियारपुर(TTT): सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा के साथ साथ...

विधायक ब्रम शंकर जिम्पा ने 16.14 लाख की लागत से लगाई गई स्ट्रीट लाइटों की करवाई शुरुआत

पंजाब सरकार ने गांवों-शहरों में बुनियादी सुविधाओं का स्तर...