देश में टिटनेस टॉक्साइड वैक्सीन का सैंपल फेल, सीडीएल कसौली में हुई थी जांच

Date:

देश में टिटनेस टॉक्साइड वैक्सीन का सैंपल फेल, सीडीएल कसौली में हुई थी जांच

(TTT) देश  में टिटनेस टॉक्साइड वैक्सीन का सैंपल फेल हो गया है। यह सैंपल जांच के लिए सेंट्रल ड्रग्स लैबोरेटरी (सीडीएल) कसौली की प्रयोगशाला में आया था। जांच के दौरान टिटनेस टॉक्साइड वैक्सीन का सैंपल सीडीएल के मानकों पर खरा नहीं उतरा। प्रयोगशाला की ओर से संबंधित कंपनी को बैच के फेल होने की जानकारी दे दी है। वहीं कंपनी को संबंधित स्टॉक बाजार से वापस मंगवाने के निर्देश भी दे दिए हैं।
2019 के बाद इस बार किसी कंपनी का टिटनेस का इंजेक्शन फेल हुआ है। इसकी पुष्टि सीडीएल की वेबसाइट पर हुई है। हालांकि सीडीएल में इस वर्ष किसी वैक्सीन का यह पहला सैंपल फेल हुआ है। भारत में बनने से लेकर आयात और निर्यात होने वाली सभी प्रकार की वैक्सीन की सीडीएल कसौली में जांच की जाती है।  <iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/joxdkw72nsc?si=9mfo6FMzZh8d-JsF” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share” referrerpolicy=”strict-origin-when-cross-origin” allowfullscreen></iframe>

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

’’जल शक्ति अभियान’’: सरकारी कॉलेज होशियारपुर में जागरूकता प्रोग्राम आयोजित

सरकारी कॉलेज, होशियारपुर में ’’जल शक्ति अभियान’’ के तहत...