ताबो में -15.5 डिग्री तक लुढ़का तापमान, नए साल पर हिमाचल में होगी बर्फबारी ?
(TTT)हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे में मौसम साफ बना हुआ है। वहीं, ताबो में रात के वक्त तापमान माइनस 15.5 डिग्री तक लुढ़क गया। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की मानें तो एक जनवरी तक मौसम साफ रहने और 2 जनवरी से दोबारा मौसम बिगड़ने के आसार जताए हैं। आज और कल के लिए शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट और कोहरा पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, मनाली में बर्फबारी होने के बाद धूप निकली है जिससे पहाड़ चांदी से चमक रहे हैं।