तीक्ष्ण सूद ने 60 सदस्य टीम को पंजाब स्तरीय योग मुकाबलों के लिए किया रवाना

Date:

तीक्ष्ण सूद ने 60 सदस्य टीम को पंजाब स्तरीय योग मुकाबलों के लिए किया रवाना

कहा : नई पीढ़ी को योग से जोड़ने का प्रयास तेजी से हो रहा फलीभूत :

होशियारपुर ( 07 अक्टूबर)(TTT) जिला योग एसोसिएशन होशियारपुर के अध्यक्ष व राष्ट्रिय योग फेडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तीक्ष्ण सूद द्वारान अपने प्रेस नोट में बताया गया हैं कि होशियारपुर से 60 योगार्थी सदस्यों की टीम को पंजाब स्तरीय योग मुकाबलों के लिए लुधियाना रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि जिला योग एसोसिएशन की स्थापना के बाद होशियारपुर को योग की एक उपजाऊ नरसरी के तौर पर विकसित किया जा चुका हैं तथा नई पीढ़ी को योग से जोड़ने का प्रयास तेजी से फलीभूत हो रहा हैं। उन्होंने कहा कि योग बहुत सारी मानसिक व शरीरक विकृतियों का एक सफल समाधान प्रमाणित हो चुका हैं। प्रचीन काल से भारत में विकसित हुई योग की विद्या को प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के प्रयासों से विश्व व्यापी मान्यता मिल चुकी हैं। उन्होंने कहा कि यह देखा गया हैं कि योग से जुड़े विद्यार्थी शरीरक तौर पर चुस्त-दरुस्त होने के साथ-साथ मानसिक तौर पर बाकियों की अपेक्षा अधिक स्वस्थ होते हैं। पंजाब स्तरीय मुकाबलों में भाग लेने जा रहे प्रतिभागियों को हरी झंडी दे कर रवाना करते हुए श्री सूद ने उन्हें बड़ी जीत के लिए शुभकामनाए दी तथा आशा व्यक्त की होशियारपुर की टीम इस वर्ष पिछले वर्षो से अधिक तमगे जीत कर लाएगी।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

चौधरी बलबीर सिंह पब्लिक स्कूल को जीएनए यूनिवर्सिटी के एजुकेशन कम साइंस फेयर में द्वितीय पुरस्कार

फगवाड़ा, 17 जनवरी 2025(TTT): जीएनए यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा द्वारा आयोजित...

ड्राइवरों के लिए आंखों की जांच शिविर का आयोजन

होशियारपुर, 17 जनवरी(TTT): राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत आज...

ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਵਿਖੇ ਪ੍ਰਾਪਰਟੀ ਟੈਕਸ,ਪਾਣੀ ਤੇ ਸੀਵਰੇਜ਼ ਦੇ ਬਿੱਲਾਂ,ਟਰੇਡ ਲਾਇਸੈਂਸ ਤੇ ਰੈਂਟ/ਤਹਿਬਜ਼ਾਰੀ ਦੀ ਕੁਲੈਕਸ਼ਨ ਸ਼ੁਰੂ : ਡਾ.ਅਮਨਦੀਪ ਕੌਰ

ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ, 17 ਜਨਵਰੀ (TTT): ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਡਾ.ਅਮਨਦੀਪ ਕੌਰ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਦਫ਼ਤਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਵਿਖੇ ਪ੍ਰਾਪਰਟੀ ਟੈਕਸ,ਵਾਟਰ ਸਪਲਾਈ ਤੇ ਸੀਵਰੇਜ਼ ਦੇ ਬਿੱਲਾਂ,ਟਰੇਡ ਲਾਇਸੈਂਸ ਅਤੇ ਰੈਂਟ//ਤਹਿਬਜ਼ਾਰੀ ਦੀ ਕੁਲੈਕਸ਼ਨ ਸ਼ੁਰੂ ਹੋ ਗਈ ਹੈ। ਇਸ ਕੰਮ ਲਈ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਦਫ਼ਤਰ ਵਿਖੇ ਕਾਊਂਟਰ ਸਥਾਪਿਤ ਕੀਤੇ ਗਏ ਹਨ ਜਿਥੇ ਕਿ ਪਬਲਿਕ ਕੰਮਕਾਜ ਵਾਲੇ ਦਿਨ ਆ ਕੇ ਆਪਣੇ ਬਿੱਲਾਂ ਦੀ ਅਦਾਇਗੀ ਕਰ ਕਰ ਸਕਦੀ ਹੈ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੱਸਿਆਂ ਕਿ ਪਬਲਿਕ ਦੀ ਸਹੂਲਤ ਲਈ ਕੱਲ੍ਹ...