अध्यापक दिवस समारोह: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नारा होशियारपुर में उत्साहपूर्वक आयोजन

Date:

अध्यापक दिवस समारोह: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नारा होशियारपुर में उत्साहपूर्वक आयोजन

(TTT)राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नारा होशियारपुर में बहुत ही उत्साह व हर्षउल्लास से अध्यापक दिवस स्कूल की प्रिंसिपल रविंदर कौर ज़ी की अध्यक्षता में मनाया गया | जिसमें बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किया और अपने फ़न का मुज़ारा किया | इस अवसर पर मुख्य मेहमान कर्मजीत कौर

ज़िला प्रधान आम आदमी पार्टी व चेयरमैन ज़िला योजना बोर्ड पंजाब सरकार ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा की बच्चों को अपने शिक्षकों और माता पिता का हमेशा आदर करना चाहिए सख़्ती से पढ़ाने वाले अध्यापक को अपना असली मित्र समझना चाहिए | जिसमें बच्चों ने मुख़ातिथि के समक्ष डांस, शब्द, गीत व नैतिक मूल्य पर स्किट आदि प्रस्तुत किए | इस अवसर पर प्रिंसिपल रविंदर कौर व समूह स्टॉफ ने मुख्य अतिथि को एक मांग पत्र भी
सौंपा गया | मुख्य अतिथि कर्मजीत कौर ने अपने सम्बोधन में प्रिंसिपल व समूह स्टॉफ और बच्चों को अश्वासन दिया कि जल्द ही नारा स्कूल के कैंप्स में इंटरलोकिंग टाइल लगवा दी जाएंगी | मैडम रविंदर कौर ने आये हुए मुख्य अतिथि व गांव वासियों का धन्यवाद किया | प्रोग्राम की समाप्ति पर बच्चों व स्टाफ को प्रीति भोज भी करवाया गया | इस अवसर पर बल बल संस्था के चेयरमैन हरकिशन और समूह स्टॉफ जिसमें मनोज कुमार, प्रभजोत, अनु शर्मा, सुनीता, अर्पिता, रवि कांत, संदीप सिंह, दविंदर कुमार,सतवीर कौर, नूतन कुमारी, प्रिया शर्मा, कुमारी कंचन, निर्मला, विद्या सागर, मंजीत सिंह, पंजू राम, मनप्रीत, सतविंदर कौर आदि उपस्थित हुए |

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

ਸਿਆਸੀ ਪਾਰਟੀਆਂ ਦੇ ਨੁਮਾਇੰਦਿਆਂ ਨੂੰ ਬੂਥ ਲੈਵਲ ਏਜੰਟ ਨਿਯੁਕਤ ਕਰਨ ਦੀ ਅਪੀਲ

ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ, 19 ਮਾਰਚ : ਭਾਰਤ ਚੋਣ ਕਮਿਸ਼ਨ ਦੀਆਂ ਹਦਾਇਤਾਂ...

गुरबिंदर सिंह पाबला ने नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन के रूप में पदभार संभाला

होशियारपुर, 19 मार्च: पंजाब सरकार की ओर से नियुक्त...