आशा किरण स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया

Date:

आशा किरण स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया
विशेष शिक्षकों को प्रोत्साहित करना हमारा कर्तव्य है-कर्नल गुरुमीत सिंह

(TTT) होशियारपुर। जेएसएस आशा किरण स्पेशल स्कूल जहानखेला में शिक्षक दिवस मनाया गया और इस अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी कर्नल गुरुमीत सिंह और श्रीमती मधुमीत कौर ने अपने बेटे की याद में जसमीत अवार्ड आफ एक्सीलेंस के तहत सभी विशेष शिक्षकों को सममानित किया। इस अवसर पर डिप्लोमा छात्रा कमलजोत ने शिक्षक दिवस के महत्व पर जानकारी साझा की। इस समय प्रिंसिपल शेली शर्मा ने कहा कि हम विशेष बच्चों को डाक्टर या इंजीनियर तो नहीं बना सकते लेकिन उन्हें समाज की मुखयधारा से जोडऩे का प्रयास करते हैं और सभी शिक्षकों को मेरा संदेश है कि विशेष बच्चों को शिक्षा के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने के लिए कदम उठाने चाहिए। इस मौके पर सचिव हरबंस सिंह ने भी शिक्षक दिवस की बधाई दी। कर्नल गुरुमीत सिंह एवं श्रीमती मधुमीत कौर ने बताया कि जसमीत अवार्ड आफ एक्सीलेंस पुरस्कार का आयोजन शिक्षक दिवस पर उनके स्पेशल पुत्र जसमीत सिंह की याद में किया जाता है ताकि विशेष शिक्षकों का मनोबल बढ़ाया जा सके, उन्होंने इस समय स्कूल की ग्रांऊड के लिए 2 लाख रुपए का चैक दिया। उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष के दौरान प्रथम, द्वितीय एव तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले डिप्लोमा छात्रों के लिए 1 लाख रुपए की छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसी तरह सीए तरनजीत सिंह की ओर से एक लाख रुपए और कैप्टन हेमंत मिश्रा की ओर से 20 हजार रुपए का दान दिया गया। सलाहकार परमजीत सचदेवा ने सभी शिक्षकों को बधाई दी और शिक्षकों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर कोर्स समन्वयक बरिंदर कुमार, पूर्व अध्यक्ष मलकीत सिंह महेरू, हरमेश तलवाड़, राम आसरा आदि भी उपस्थित थे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

एक्सप्रेस हाईजैक के बाद जेल से इमरान खान ने भेजा मैसेज, “आतंक की आग में झुलस रहा जाफर”

 पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस हाईजैक की घटना के बाद...