गुरु गोविंद सिंह जी के बलिदान से बड़ी उदाहरण दुनिया में नहीं : विजय सांपला

Date:

गुरु गोविंद सिंह जी के बलिदान से बड़ी उदाहरण दुनिया में नहीं : विजय सांपला
हिंदू सिख एकता की अलख जगा रहे हैं तलवाड दंपति : अनिल जोशी


होशियारपुर 26 दिसंबर (बजरंगी पांडे) :दुनिया में धर्म की रक्षा हेतु श्री गुरु गोविंद सिंह जी एवं उनके परिवार द्वारा दिए गए बलिदान से बड़ी उदाहरण नहीं मिलती और अगर पंजाब सुनहरा इतिहास संजो कर बैठा हैं तो उसके पीछे यह कुर्बानियां बहुत कुछ बयां करती हैं। उपरोक्त शब्द पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला ने आज नारायण नगर में तलवाड दंपति द्वारा छोटे साहिबजादो की याद में करवाए गए गतका प्रदर्शन में उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहे। सांपला ने कहा कि तलवाड परिवार हर उस कार्यक्रम को जिससे आने वाली पीढियां को सीख मिले करने में पहल करता है इसके लिए समाज उनका आभारी है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर एवं शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता अनिल जोशी ने कहा कि शूरवीरों की धरती पंजाब जिसे बहुत सी ताकतों ने हिंदू सिख के नाम पर बांटने की कोशिश की है पर इस धरती पर हिंदू सिख एकता पर पहरा देने वाले लोगों ने उन ताकतों की यह नाकाम हरकत कामयाब होने नहीं दी ऐसा ही हिंदू सिख एकता की उदाहरण तलवाड़ दंपति पेश कर रहे हैं |

अनिल जोशी ने कहा भारत की एकता और अखंडता के लिए पंजाब ने हमेशा कुर्बानियां दी है और पंजाब से ही बहुत सी क्रांतिओ का जन्म हुआ है उन्होंने कहा जब-जब पंजाब पर किसी बाहरी ताकतों ने प्रहार किया है तब तब तलवाड दंपति जैसे लोगों ने हिंदू सिख एकता की अलख जगा कर उन लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया है । इस मौके संत रंजीत सिंह जी , बाबा गुरदेव सिंह जी ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि जब तक पंजाबियों में गुरु गोविंद सिंह जी की शिक्षाओं पर चलने का मादा रहेगा तब तक भारत हर मुश्किल से मुक्त रहेगा । इस मौके संजीव तलवाड ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले समय से तलवाड दंपति द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है कि हमारे आने वाली पीढ़ी गुमराह ना होकर अपने इतिहास को जाने उन्होंने कहा छोटे साहिबजादे के बलिदान की उदाहरण दुनिया के किसी भी देश में नहीं मिलती उन्होंने कहा श्री गुरु गोविंद सिंह जी ने आज तक कोई भी युद्ध सत्ता हासिल करने के लिए नहीं किया बल्कि धर्म की रक्षा हेतु अपने पिता से लेकर अपने बच्चों तक पूरा परिवार कुर्बान कर दिया । आज उनकी कुर्बानियों को बेशक हम याद करते हैं पर धर्म परिवर्तन के नाम पर जिस कदर विदेशी ताकते हमें नुकसान पहुंचा रही हैं उसे रोकने का केवल एकमात्र उपाय यही है कि हमारे आने वाली पीढ़ी इन बलदानियों की जीवन गाथाओं को अपने जीवन का मूल मंत्र बना ले इसके लिए हम सदा प्रयास करते रहेंगे समारोह को शिरोमणि अकाली दल के जिला जत्थेदार लखविंदर सिंह लक्खी , जितेंद्र लाली बाजवा ,मोहित गुप्ता ने वी संबोधित किया कार्यक्रम में गतका पार्टियों ने साहिबजादेव की जीवनी एवं गुरु गोविंद सिंह जी की कुर्बानियों का वर्णन कर नौजवानों को धर्म के राह पर चलने की प्रेरणा दी। इस मौके धार्मिक राजनीतिक एवं सामाजिक लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

बेहतर सरकारी स्कूल बनाम आम नागरिक के बच्चों को बेहतर शिक्षा – डा राज कुमार चब्बेवाल 

होशियारपुर(TTT): सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा के साथ साथ...

विधायक ब्रम शंकर जिम्पा ने 16.14 लाख की लागत से लगाई गई स्ट्रीट लाइटों की करवाई शुरुआत

पंजाब सरकार ने गांवों-शहरों में बुनियादी सुविधाओं का स्तर...