डलेवाल के प्राणों की रक्षा के लिए पहल करें भगवंत मान सरकार : तीक्ष्ण सूद

Date:

डलेवाल के प्राणों की रक्षा के लिए पहल करें भगवंत मान सरकार : तीक्ष्ण सूद

कहा : पंजाब सरकार की सक्रियता से हो सकता है किसानी समस्याओं का समाधान :

होशियारपुर ( 19 दिसंबर)(TTT) पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में किसान नेता जगजीत सिंह डलेवाल जिन का मरण व्रत 23वें दिन पहुंच गया हैं की हालत पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि किसान नेता के जीवन की रक्षा के लिए सभी को प्रयास करने चाहिए तथा किसानी समस्यों का हल ढूंढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी तथा कांग्रेस किसानी समस्यों पर तमाशबीनो की तरह सिर्फ राजनीति करते हैं। आम आदमी पार्टी ने किसानो के साथ बहुत से वायदे किये थे जो झूठे साबित हुए। ना ही आम आदमी पार्टी वायदे अनुसार किसानो को सभी फसलों पर एम.एस.पी दे पाई तथा ना ही बाढ़ तथा गुलाबी सुंडी से हुए नुकसान की भरपाई कर पाई। उन्होंने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने चिंता व्यक्त करते हुए मामले में हस्तक्षेप किया, परन्तु भगवंत मान सरकार की भूमिका बिलकुल निष्किर्यता वाली। इस बार धान की फसल उठाने के मामले में किसानो को काफी नुकसान झेलना पड़ा हैं. आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा किसानी समस्याओं का समाधान ना करने से धीरे-धीरे किसानी को बहुत नुकसान पहुंचा। उन्होंने कहा कि अगर भगवंत मान सरकार इस मामले में सक्रियता दिखा कर किसानी के मसलों को ठीक ढंग से केंद्र सरकार के पास लेकर जाएगी तो काफी समस्याए हल हो सकती हैं तथा किसान नेता जगजीत सिंह डलेवाल की जान बच सकती हैं।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related