News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

डिप्टी कमिश्नर द्वारा तहसीलों एवं सब रजिस्ट्रार कार्यालयों का औचक निरीक्षण

डिप्टी कमिश्नर द्वारा तहसीलों एवं सब रजिस्ट्रार कार्यालयों का औचक निरीक्षण

-लोगों को दी जा रही सेवाओं की समीक्षा की

-अधिकारियों को लोगों के काम प्राथमिकता के आधार पर करने के दिए गए निर्देश

+कहा, जनता को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए

होशियारपुर, 18 जून (बजरंगी पांडेय) :
डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने आज जिले की विभिन्न तहसीलों एवं सब-रजिस्ट्रार कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को दी जा रही सेवाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को अपना काम प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कार्यालयों में जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने दी जाये। उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के स्पष्ट आदेश हैं कि लोगों की समस्याओं का तुरंत समाधान सुनिश्चित किया जाए। इस बीच उन्होंने अपना काम कराने आये लोगों से बातचीत भी की। उन्होंने सभी एस.डी.एमस को निर्देश दिये कि वे अपनी-अपनी तहसीलों एवं उप-तहसीलों का निरन्तर निरीक्षण करें तथा लोगों को आ रही समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें। इसी तरह उन्होंने आर.टी.ओ दफ्तर और सेवा केन्द्र होशियारपुर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की चेकिंग भविष्य में भी लगातार जारी रखी जाएगी और जिलावासियों को अपने काम को लेकर किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।