सुरिन्दर सिंह पप्पी डाक्टर ईशांत एम.एल.ए हलका चब्बेवाल जी को दी बधाई
(TTT)होशियारपुरः चेयरमैन श्री गुरू रविदासिया धर्म प्रचारक (रजि.) होशियारपुर सुरिन्दर पप्पी जी ने डाक्टर ईशांत को हलका चब्बेवाल से एम.एल.ए बनने पर बधाई दी। इस अवसर पर सुरिन्दर पप्पी जी ने कहा कि हलके का विकास और भी बढि़या तरीके से करवाया जाये तथा किसी भी धर्म के साथ भेदभाव न रखा जाये। उन्होंने सभी को मिलकर चलने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस तरह का नौजवान का विधानसभा में आने से इलाका निवासियों में बहुत खुशी हैं इस अवसर पर हरगुरमीत सिंह लाडी शेरगढ़, सतनाम सिंह बॉडी बिल्डर इस्लामाबाद, हरसिमरन कौर छाऊनी कलां, गुरमीत सिंह भुंगरनी आदि शामिल हुये|