सुरभी, अंजली, शिवानी व हैरल के गणतंत्र दिवस पर सम्मानित होने से अन्य खिलाडिय़ों को मिलेगी प्रेरणा: डा. रमन घई

Date:

होशियारपुर (TTT)। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पंजाब टीम का नेतृत्व करने वाले खिलाडिय़ों सुरभी, अंजली, शिवानी व हैरल का गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित होने से अन्य खिलाडिय़ों को खेल में आगे आने के लिए प्रेरणा मिलेगीइस सबंधी जानकारी देते हुए सचिव डा. रमन घई ने बताया कि एचडीसीए की सुरभी अंडर-15, अंडर-19, अंडर-23, अंजली शिमर अंडर-19, शिवानी अंडर-16, अंडर-19 व अंडर-23 तथा हैरल वशिष्ट को पंजाब अंडर-19 टीम का नेृतत्व करने पर गणतंत्र दिवस जैसे भव्य समारोह में सम्मानित होना एचडीसीए के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि होशियारपुर के यह खिलाड़ी पिछले तीन-चार वर्षों से क्रिकेट की नई बुलंदियों को छू रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस लगन व मेहनत से होशियारपुर के कोच खिलाडिय़ों को मेहनत से अभ्यास करवा रहे हैं इससे जल्द ही आने वाले समय में होशियारपुर का कोई न कोई खिलाड़ी भारतीय टीम में अपना स्थान बनाएगा।

खिलाडिय़ों की इस बड़ी उपलब्धि पर एचडीसीए अध्यक्ष डा. दलजीत खेला, चेयरमैन टूर्नामैंट कमेटी डा. पंकज शिव, विवेक साहनी संयुक्त सचिव के अलावा समूह एसोसिएशन सदस्यों ने खिलाडिय़ों को बधाई दी। इस अवसर पर  जिला महिला कोच दविंदर कौर, जिला कोच दलजीत सिंह, जिला ट्रेनर कुलदीप धामी, कोच दलजीत धीमान, कोच मदन डडवाल व कोच दिनेश शर्मा ने खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए अच्छे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
फोटो कैप्शन
एचडीसीए क्रिकेट खिलाड़ी सुरभी, अंजली, शिवानी व हैरल के साथ कोच दविंदर कौर कल्याण गणतंत्र दिवस पर सम्मान प्राप्त करते हुए। 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

एक्सप्रेस हाईजैक के बाद जेल से इमरान खान ने भेजा मैसेज, “आतंक की आग में झुलस रहा जाफर”

 पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस हाईजैक की घटना के बाद...