News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

सुप्रीम कोर्ट को मिले दो नए जज ,पद की शपथ दिलायी

सुप्रीम कोर्ट को मिले दो नए जज


नई दिल्ली, 19 जुलाई (TTT)
जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एन कोटिश्वर सिंह ने बृहस्पतिवार को सुप्रीम कोर्ट के जज की शपथ ली और वह मणिपुर से सर्वोच्च न्यायालय में पदोन्नत होने वाले पहले न्यायाधीश बन गए हैं। मद्रास हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस आर महादेवन ने भी सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली।
देश के चीफ जस्टिस (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ ने यहां सुप्रीम कोर्ट परिसर में हुए समारोह में दोनों न्यायाधीशों को पद की शपथ दिलायी। इसके साथ ही अब सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई समेत जजों की संख्या 34 हो गयी है, जो कि पूर्ण है। सुप्रीम कोर्ट में एक सितंबर 2024 को जस्टिस हिमा कोहली के सेवानिवृत्त होने तक 34 न्यायाधीश काम करेंगे। इसके बाद सीजेआई चंद्रचूड़ इस साल 10 नवंबर को सेवानिवृत्त होंगे। जस्टिस एएस बोपन्ना और जस्टिस अनिरुद्ध बोस के सेवानिवृत्त होने के बाद दो पद रिक्त हो गए हैं। केंद्र ने 16 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश को स्वीकृति दे दी थी। सीजेआई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय कॉलेजियम ने 11 जुलाई को केंद्र से दोनों न्यायाधीशों को सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नत करने की सिफारिश की थी।