
भारतीय मूल की नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (आईएसएस) में राजधानी शिमला के आसमान में भी पृथ्वी का चक्कर काट रही हैं। नासा ने इसकी समयसारिणी जारी की है। मौसम साफ रहा तो इस स्टेशन को शिमला से सबसे अधिक छह मिनट तक भी देख सकेंगे। इस स्टेशन को शाम के वक्त रविवार से 15 मार्च तक शिमला से देखा जा सकेगा। पर्यटक, आम लोगों और विज्ञान के विद्यार्थियों के लिए यह रोमांचक पल होंगे। इसे चमकते हुए चलते तारे की तरह नंगी आंखों से देखा जा सकेगा।
