भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधते हुए कहा कि वे सिर्फ समोसे गिनने में व्यस्त हैं, जबकि प्रधानमंत्री मोदी देश के विकास कार्यों में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बजट 2025-2026 को गेम चेंजर बनाकर विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने का रोडमैप तैयार किया है।चुग ने कहा कि यह बजट गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं के उत्थान का बजट है, जो देश को तेजी से आगे ले जाने में मदद करेगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सात करोड़ घर बनाने का लक्ष्य है, जिसमें तीन करोड़ बन चुके हैं और चार करोड़ पर काम जारी है।आयुष्मान भारत योजना में बुजुर्गों को 5 लाख रुपये का टॉप-अप कवर देने की घोषणा की गई है, जिससे 55 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे।
