टॉडलर्स होम स्टडी हॉल स्कूल के विद्यार्थी कराटे चैंपियनशिप में अव्वल रहे।
होशियारपुर 23 जुलाई (बजरंगी पांडेय): टॉडलर्ज होम स्टडी हॉल स्कूल के विद्यार्थियों ने कराटे चैंपियनशिप में पांच गोल्ड पदक, चार रजत पदक तथा तीन कांस्य पदक अर्जित किए।21 जुलाई को जिला स्तर पर कराटे चैंपियनशिप रहीमपुर में करवाई गई।इस चैंपियनशिप में विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन रहा।इस चैंपियनशिप में कक्षा पांचवी से दसवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। स्कूल की चेयरपर्सन श्री मति सुमन गुलाटी ने विजेता विद्यार्थीयों को हार्दिक बधाई दी। विजेता विद्यार्थीयों में अभय कुमार भट्टी, तनवी चौधरी, विवेक शर्मा, वर्षा, सहज, वरुण कौंदल , राजकुमार, पलकप्रीत कौर, मौलिक बाली, नवतेज सिंह, एरिक ढिलोड , नाडिया ढिलोड़ आदि शामिल हैं।
टॉडलर्स होम स्टडी हॉल स्कूल के विद्यार्थी कराटे चैंपियनशिप में अव्वल रहे।
Date: