
खालसा कालेज माहिलपुर के छात्र आशा किरन स्कूल पहुंचे
होशियारपुर। जेएसएस आशा किरन स्पेशल स्कूल जहानखेला में एसजीजीएस खालसा कालेज माहिलपुर के ग्रेजूएशन-पोस्ट ग्रेजूएशन के छात्रों ने विजिट किया, इस दौरान कालेज के प्रोफैसर पवनदीप चीमा, डा. तारा देवी, प्रोफैसर जसकरन सिंह, प्रो. सुरिंदर सिंह भी छात्रों के साथ थे। इस मौके कालेज के छात्रों ने स्पेशल छात्रों की सपीच थैरेपी, स्पेशल एजूकेशन समेत दूसरी गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। इस मौके स्कूल की प्रिंसीपल ने कालेज के छात्रों को स्पेशल बच्चों की जरूरतों समेत उनकी पढाई के तरीकों की जानकारी दी, इस मौके कालेज के छात्रों ने स्पेशल बच्चों की रिफरेशमें दी और साथ ही स्टेशनरी भी बांटी गई। इस मौके सेके्रटरी हरबंस सिंह, कर्नल गुरमीत सिंह, राम आसरा ने कालेज के छात्रों और स्टाफ का धंन्यबाद किया।
फोटो -स्पेशल बच्चों के साथ कालेज के छात्र व स्टाफ।

