
(TTT) सरकारी कॉलेज होशियारपुर में जिला स्तर पर डा. भीम राव आंबेडकर जी की जयंती मनाई गई, जिस में एन.एस.एस. के लगभग 25 विद्यार्थी शामिल हुए। कॉलेज के प्रिंसीपल अनीता सागर जी के नेतृत्व में एन.एस.एस. इंचार्ज प्रो. विजय कुमार तथा प्रो. रणजीत कुमार के सहयोग से यह समारोह मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा पोस्टर बनाये गए जो कि उनकी भावनाओं को स्पष्ट कर रहे थे।


उनकी महानता तथा समाज के प्रति दिये गए योगदान के बारे में कॉलेज के विद्यार्थियों ने जानकारी प्राप्त की। उनके द्वारा देश को दिये गए संविधान बारे उनके योगदान पर रौशनी डाली गई। एन.एस.एस. के विद्यार्थियों के साथ उस समय प्रो. विजय कुमार, प्रो. रणजीत कुमार, प्रो. हरजिंदर अमन, प्रो. सूरज कुमार, प्रो. अरुण कुमार, प्रो. गायत्री ने एक यादगारी फोटो भी खिचवाई।
