डी.ए.वी कालेज गढ़शंकर व साईं कालेज सरदुल्लापुर के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक पेश कर वोटरों को किया जागरुक
होशियारपुर, 23 मईः
(TTT)श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा के जनरल पर्यवेक्षक डा. हीरा लाल के निर्देशों व एस.डी.एम गढ़शंकर शिवराज सिंह बल के नेतृत्व में बस स्टैंड माहिलपुर में वोटर जागरुकता संबंधी विशेष कैंप लगाया गया। इस दौरान जहां वोटरों को 1 जून को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया वहीं पर्यावरण का साफ सुथरा रखने संबंधी शपथ भी दिलाई गई। इस जागरुकता अभियान के अंतर्गत डी.ए.वी कालेज गढ़शंकर व साईं कालेज सरदुल्लापुर की ओर से नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसका थीम ग्रीन इलेक्शन, सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करना व नैतिक मतदान था। इस अवसर पर मौजूद सभी ने शपथ ली कि वे अपने मतदान का जरुर प्रयोग करेंगे और चुनावों के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करेंगे। इस मौके पर ई.ओ. राजीव सरीन, लोक निर्माण विभाग के एस.डी.ओ बलिंदर सिंह, स्वीप नोडल अधिकारी गढ़शंकर सोहन लाल भी उपस्थित थे।