
’’लग्गी नज़र पंजाब नूं इस दी नज़र उतारो, लै के मिरचां कौडि़यां इस दे सिर तो वारो’’: प्रशांत आदिया

(TTT)होशियारपुर, 28 अप्रैल 2025, डायरैक्टर सेहत था परिवार कल्याण विभाग, पंजाब सरकार तथा डिप्टी कमिशनर आशिका जैन आई.ए.एस. के आदेशानुसार शिव दयाल की अध्यक्षता में काऊंसलर प्रशांत आदिया जि़ला नशा मुक्ति पुनर्वास केन्द्र होशियारपुर की हाज़री में मिशन ’’युद्ध नशियां विरूद्ध’’ के तहत ग्राम पंचायत लाचोवाल होशियारपुर में नशाखोरी तथा इसके ईलाज सम्बन्धी एक जागरूकता वर्कशाप लगाई गई।
काऊंसलर प्रशांत आदिया ने कहा कि मिशन युद्ध नशियां विरूद्ध जो सरकार ने मुहिंम चलाई है, उसका हिस्सा बनकर हम पंजाब के वारिसों को बचाने के लिये अहम योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि विश्व सेहत संगठन के अनुसार नशाखोरी एक मानसिक बिमारी है, जिसका ईलाज सरकार सेहत संस्थानों में मुफ्त किया जाता है। इस अवसर पर उन्होंने नशाखोरी के कारण, चिन्ह तथा इसके साथ होने वाली बिमारियों सम्बन्धी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होेंने कहा कि बच्चों को खेलों तथा स्किल डिवैल्पमैंट कोर्सों को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिये तांकि अपने पैरों पर खड़े हो सकें। उन्होंने कहा कि आज हमें जागरूक होने की ज़रूरत है। अगर हम खुद जागरूक होंगे तो ही समाज में दूसरे लोगों को जागरूक कर सकेंगे। आज हमें पंजाब के वारिसों को बचाने की ज़रूरत है। आओ एक अभियान चलाईये, नशा मुक्त पंजाब बनाईये। अधिक जानकारी के लिये हैप्ल लाईन 01882-244636 तथा 855801882 (कालिंग तथा वट्सएैप) तथा ईलाज सम्बन्धी जानकारी हासिल कर सकते हैं। इस अवसर पर समूल गांव वासियों को नशा मुक्त रहने की शपथ ग्रहण करवाई गई। इस अवसर पर सिद्धू दविन्दर, निखिल सिद्धू, वंश, शिव दयाल, कार्तिक सिद्धू, विनोद कुमार, अनिकित सिद्धू आदि उपस्थित थे।

