
पंजाब में हिमाचल की बसों से हो रही तोड़फोड़ की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। एंटी टेररिस्ट फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।एंटी टेररिस्ट फ्रंट ने शनिवार को शिमला के आईएसबीटी में पंजाब की बसों में भारत माता की जय के पोस्टर लगाये और प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को विधानसभा में खालिस्तानी समर्थकों के खिलाफ कठोर कानून बनाकर देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की है।वीरेश शांडिल्य ने कहा कि आतंकवादी भिंडरावाला के समर्थकों ने हिमाचल में शांति खराब करने की कोशिश की है। उसकी ये कोशिश सफल नहीं होने दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सदन में ऐसा प्रस्ताव लाया जाए, जिससे खालिस्तानी समर्थकों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज हो सके। इसको लेकर उप मुख्यमंत्री के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी दिया जाएगा।
