प्रदेश की पंचायतों में सौर ऊर्जा के माध्यम से उपदान पर संचालित स्ट्रीट लाइट्स अब ठंडे बस्ते में
(TTT)देश की पंचायत की गलियोंं पर अब केंद्र सरकार की नजर-ए-इनायत होने के चलते अंधेरा छाया हुआ है। प्रदेश की पंचायतों में सौर ऊर्जा के माध्यम से उपदान पर संचालित स्ट्रीट लाइट्स अब ठंडे बस्ते में चली गई हैं। पंचायतों को अपने स्तर पर फंड जुटाकर नॉन सबसिडी की लाइट्स को संचालित करना पड़ रहा है। सोलर मिशन के तहत केंद्र के नवीन एवं नवीनकरण ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 90 प्रतिशत तक सोलर लाइट्स पर दिया जाने वाला उपदान को विगत तीन वर्षों से बंद कर दिया है। राज्य सरकार द्वारा भी सोलर मिशन के तहत एससी कम्पोनेंट के तहत दस प्रतिशत हिस्सेदारी के तहत राशि प्रदान की जाती|