फायर एनओसी की लंबी प्रक्रिया से प्रदेश के उद्योग परेशान, सरकार को बताएंगे दिक्कतें
(TTT) जब से एनआर एरोमा उद्योग में अग्निकांड हुआ है, उसके बाद फायर विभाग ने एनओसी जारी करना ही बंद कर दिया है। उद्योगों को शत-प्रतिशत नियमों को पूरा करने के लिए कहा जा रहा है और नियमों में अत्यधिक सख्ती कर दी गई है, जो किसी भी नए उद्यमी के लिए पूरा करना असंभव जैसा प्रतीत हो रहा है। इससे हिमाचल प्रदेश के उद्योगों में नाराजगी है। वहीं हिमाचल प्रदेश के उद्योग जगत के विभिन्न मुद्दों को लेकर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन लघु उद्योग संघ की राज्य कार्यकारिणी की बैठक प्रांत कार्यालय बद्दी में अध्यक्ष अशोक राणा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रदेश के उद्योग जगत के मुद्दों पर मंथन किया गया