
रजनीश टंडन महासचिव इंचार्ज जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी प्रेस नोट में बतलाया गया की पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अमरिंद्र सिंह राजा बडिंग जी द्वारा 117,विधान सभा चुनाव क्षेत्र के लिए BLA 1 ( बूथ लेवल एजेंट )की सूची जारी रजनीश टंडन ने बताया

कि यह नामजद BLA 1 अपनी अपनी विधान सभा हलकों में पड़ते हल्का इंचार्ज के कहने पर चुनाव बूथों के लिए हर बूथ देहाती और शहरी पर BlA 2 बूथ लेवल एजेंट नामजद करेंगे सूची द्वारा होशियारपुर के 7 विधान सभा हलकों के लिए , मुकेरिया( 39) से से श्री रविन्द्र सिंह,दसूहा विधान सभा ( 40) से परविंदर सिंह, टांडा उरमूर (41) विधान सभा से गुरप्रीत सिंह, शमचोरसी विधान सभा से (42) से गुरविंदर सिंह सैनी,होशियारपुर विधान सभा,( 43) से डा शिवानी अरोड़ा पुरी , चब्बेवाल विधान सभा( 44) से एडवोकेट रंजीत कुमार,गढ़शंकर विधान सभा ( 45) से रणवीर कुमार खेपर के नाम शामिल हैं, टंडन ने कहा यह सब BLA 1, अपने अपने हल्के से हर बूथ से, बूथ लेबल एजेंट बनाएंगे और इलेक्शन डिपार्टमेंट के बीएलओ से के साथ मिल कर नई वोट बनवाने गलत वोट कटवाने किसी वोट शिफ्ट करवाने के लिए सम्पर्क करेंगे और निगरानी करेंगे, इस कार्य के लिए कांग्रेस के हर वर्ग हर इकाई जिला कांग्रेस,महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सेवा दल इंटक कांग्रेस , और कांग्रेस पार्टी की सभी सहयोगी इकाई को साथ ले कर करें रजनीश टंडन ने कहा कि किसी भी कांग्रेसी कार्यकर्ता को नजर अंदाज न किया जाए और इस सब की जानकारी हल्का इंचार्ज और जिला कांग्रेस कार्यकाल को देनी अनिवार्य होगी

