Sports Day was celebrated at Government Drug De-addiction Rehabilitation Center Hoshiarpur Enthusiasm for sports never leads a person to intoxication – Dr. Harbans Kaur D.M.C.

Date:

होशियारपुर 23 जुलाई (बजरंगी पांडेय): जिला नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र होशियारपुर में खेल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर डा. हरबंस कौर, माननीय डिप्टी मैडिकल कमिश्नर कम सदस्य सचिव जिला नशा मुक्ति पुनर्वास सोसायटी, होशियारपुर मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे। इस खेल दिवस का आयोजन डा. साहिलदीप सल्लन मैडिकल अधिकारी की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान वॉलीबॉल, बैडमिंटन, शतरंज, कैरम, इंडोर-आउटडोर आदि खेलों का आयोजन किया गया। इस खेल दिवस में मरीजों और स्टाफ ने भी भाग लिया। दोनों के अलग-अलग टूर्नामेंट करवाये गए और विजेता टीमों को सम्मान चिन्ह, मैडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, भांगड़ा और अन्य गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निशा रानी मैनेजर, काउंसलर संदीप कुमारी, काउंसलर प्रशांत आदिया, काउंसलर प्रभजोत कौर, काउंसलर राजविंदर कौर, स्टाफ नर्स हरदीप कौर, स्टाफ नर्स सनप्रीत सिंह, रेयान सेठ मसीह, अमित कुमार, रमनदीप कौर विनोद जसवाल, बलविंदर सिंह, रजनी, रचना, प्रणव आदिया आदि उपस्थित थे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related