“25 से 30 नवंबर 2024 तक विशेष टीकाकरण सप्ताह, प्रवासी बच्चों पर विशेष ध्यान: डॉ. कुलवंत रॉय”
ब्लॉक हारटा बडला (TTT) 21.11.2024 स्वास्थ्य विभाग पंजाब के आदेशानुसार तथा सिविल सर्जन डॉ.पवन कुमार और सीनियर मेडिकल अधिकारी डॉ.मनप्रीत सिंह बैंस के निर्देशानुसार ब्लॉक हारटा में 25 नवंबर से 30 नवंबर 2024 तक विशेष टीकाकरण सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसमें प्रवासी परिवारों के 0 – 5 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। इस बारे में अधिक जानकारी साझा करते हुए बाल विशेषज्ञ डॉ.कुलवंत रॉय ने बताया कि इस विशेष टीकाकरण सप्ताह के दौरान प्रवासी परिवारों के 0-5 वर्ष के उन बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा जिनका टीकाकरण किसी कारणवश अधूरा रह गया है।उन्होंने कहा कि अगर किसी बच्चे को कोई टीका नहीं भी लगना होगा तब भी वे अपने 0-5 साल के बच्चों को विटामिन-ए जरूर पियालें क्योंकि डेढ़ से 5 साल तक के बच्चों को हर 6 महीने में विटामिन-ए देना बहुत जरूरी है जो आंखों की रोशनी के लिए बहुत फायदेमंद है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें ब्लॉक हारटा बडला के अंतर्गत गांवों में रहते प्रवासी परिवारों के बच्चों के लिए 25 नवंबर से 30 नवंबर 2024 तक माइक्रोप्लान के अनुसार विशेष टीकाकरण सत्र आयोजित करेंगी। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से अपील की जिनके बच्चों का कोई टीका छूट गया है वे इन विशेष टीकाकरण सत्रों में जाकर अपने बच्चों का टीकाकरण करवाएं ताकि प्रवासी आबादी के बच्चों को बीमारियों से बचाया जा सके