
डी.ए.वी. कॉलेज प्रबंधक कमेटी के प्रधान डॉ. अनूप कुमार तथा सचिव श्री.आर.एम.भल्ला के मार्गदर्शन में चल रही संस्था डी.ए.वी. कॉलेज ऑफ एजुकेशन, होशियारपुर में कॉलेज के कल्पना चावला वीमेन डेवलपमेंट क्लब की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया I इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सरकारी कॉलेज,


होशियारपुर के रिटायर्ड उप-प्रिंसिपल डॉ. जसवीरा अनूप मिन्हास उपस्थित थे तथा और ट्रिपल एम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस, होशियारपुर के डायरेक्टर श्रीमती रीना कपूर भी विशेष अतिथि के रूप से उपस्थित थे I कार्यक्रम के आरम्भ में प्रिंसिपल डॉ.विधि भल्ला ने इस शुभ अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया I
