सपेशल बच्चों ने स्कूल में मोमबत्ती प्रदर्शनी लगाई
होशियारपुर। (TTT) ट्रिनिटी स्कूल असलपुर में जेएसएस आशा किरण स्पेशल स्कूल जहानखेला के स्पेशल बच्चों द्वारा मोमबत्ती प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, इस प्रदर्शनी का उद्घाटन निदेशक कम प्रिंसीपल अनिता लारेंस, सीनियर हेड मास्टर अजीत पॉल, हेड मास्टर सुमन गांधी ने किया, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय में आयोजित इस प्रदर्शनी के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा बच्चों द्वारा बनाई गई विभिन्न प्रकार की मोमबत्तियां खरीदी गईं। स्कूल की प्रिंसिपल शैली शर्मा ने बताया कि स्कूल के छात्र पिछले 4 महीनों से मोमबत्तियां तैयार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आशादीप वेलफेयर सोसाइटी लगातार यह संदेश देने का प्रयास कर रही है कि विशेष बच्चे किसी से कम नहीं हैं और वे भी कड़ी मेहनत से आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास विशेष बच्चों को मुखयधारा से जोडऩा है। इस मौके पर अंजना, अनिता, रजनी आदि भी मौजूद रहीं।
कैप्शन-प्रदर्शनी के दौरान स्कूली बच्चे।
#SpecialChildren#CandleExhibition#TrinitySchool#InclusiveEducation#AshaKiran#Creativity#Empowerment#HardWork#CommunitySupport