वुडलैंड स्कूल में स्पेशल बच्चों ने मोमबत्ती प्रदर्शनी लगाई
होशियारपुर। जेएसएस आशा किरण स्पेशल स्कूल जहानखेला के स्पेशल बच्चों द्वारा वुडलैंड ओवरसीज स्कूल होशियारपुर में मोमबत्ती प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, इस प्रदर्शनी का उद्घाटन स्कूल प्रिंसिपल पूजा धीमान ने किया। स्कूल निदेशक मंदीप गिल के दिशा-निर्देशानुसार से स्कूल में बच्चों इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया और इस दौरान बच्चों द्वारा बनाई गई विभिन्न प्रकार की मोमबत्तियाँ स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा खरीदी गईं। स्कूल प्रिंसिपल पूजा धीमान ने विशेष बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि विशेष बच्चे किसी से कम नहीं हैं, अच्छी बात यह है कि आशादीप वेलफेयर सोसाइटी इन बच्चों के कौशल को निखारने का काम कर रही है। इस अवसर पर आशादीप वेलफेयर सोसाइटी और स्कूल प्रिंसिपल शैली शर्मा ने वुडलैंड स्कूल की डीन सिमरजीत कौर गिल, मनदीप गिल और पूजा धीमान का धन्यवाद किया। इस मौके पर वाइस प्रिंसिपल इंदु बाला, सुनीता, कमलजीत कौर, गुरप्रसाद, हरदीप सिंह, डॉ. रीना आदि भी मौजूद रहीं।
कैप्शन- प्रदर्शनी के दौरान शिक्षकों के साथ स्कूली बच्चे।
वुडलैंड स्कूल में स्पेशल बच्चों ने मोमबत्ती प्रदर्शनी लगाई
Date: