
स्पेशल बच्चों के साथ मनाया अपने पुत्र का जन्म दिन

(TTT) होशियारपुर। जेएसएस आशा किरन स्पेशल स्कूल जहानखेला में पुर्व प्रधान मलकीत सिंह की प्रेरणा से जे.एस.ढिल्लो लेफटीनेट जनरल ने अपने परिवार के साथ दौरा किया और इस दौरान स्कूल के स्पेशल बच्चों के साथ अपने पुत्र का जन्म दिन मनाया। इस मौके आशादीप वैलफेयर सोसायटी के प्रधान हरबंस सिंह ने जे.एस. ढिल्लो और उनके परिवार का स्कूल में स्वागत किया और सेके्रटरी कर्नल गुरमीत सिंह ने स्कूल में चलाई जा रही गतिविधियों की जानकारी दी। इस मौके पैटर्न परमजीत सिंह सचदेवा ने जे.एस. ढिल्लो को बताया कि किस तरह स्कूल स्टाफ की तरफ से स्पेशल बच्चों को भविष्य के लिए तैयार किया जा रहा है। इस मौके जे.एस. ढिल्लो ने स्कूल को 5100 रुपए, नीलम सिद्धू ने 5100, योगराज सिंह मिनहास ने 5100 रुपए की राशि स्कूल को दान दी और भविष्य में भी मदद करने का भरोसा दिलाया। इस मौके राम आसरा, हरमेश तलवाड़, हरीश ठाकुर और प्रिंसीपल शैली शर्मा भी मौजूद रही।

