सोम प्रकाश के के साथ भाजपा नेताओं ने राज्यपाल से मिल कर पंजाब की स्थिति पर गहन चर्चा की : तीक्ष्ण सूद

Date:

सोम प्रकाश के के साथ भाजपा नेताओं ने राज्यपाल से मिल कर पंजाब की स्थिति पर गहन चर्चा की : तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर ( 14 अगस्त) (TTT) वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सोम प्रकाश, पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, पूर्व विधायक जंगीलाल महाजन, होशियारपुर देहाती जिला प्रधान अजय कौशल सेठू तथा सुशील कुमार शर्मा ने पंजाब के नये राज्यपाल श्री गुलाबचंद कटारिया से राज भवन में एक विशेष मुलाकात की। इस औपचारिक मुलाकात में महामना राज्यपाल का स्वागत भी किया तथा पंजाब के मुद्दों पर खुलकर बातचीत की। माननीय गवर्नर पंजाब के साथ सीमा पार से आ रहें नशों , पंजाब में कानून व्यवस्था की अत्यंत बिगड़ी हुई स्थिति तथा अवैध माइनिंग आदि पर चिंता प्रकट की गई। इसके अतिरिक्त किसानों की समस्याओं को सुलझाने में अपनी भूमिका निभाने का आग्रह किया गया तथा पंजाब में मुख्य सड़कों पर जाम लगने के कारन पंजाब में उद्योग तथा कारोबार को हो रहें नुकसान पर भी चर्चा की गई। माननीय राज्यपाल ने सभी विषयों को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिवाया कि वह अपनी सकरात्मक भूमिका निभाते हुए पंजाब की भलाई तथा तरक्की के लिए पूरी मेहनत से अपना योगदान डालेंगे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

पर्यटन की दृष्टि से होशियारपुर में असीमित संभावनाएं: कोमल मित्तल

पर्यटन की दृष्टि से होशियारपुर में असीमित संभावनाएं: कोमल...

ਸ੍ਰੀ ਸ਼ਿਵਰਾਤਰੀ ਉਤਸਵ : ਮੰਗਲਵਾਰ ਨੂੰ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਦੇ ਵਿਦਿਅਕ ਅਦਾਰਿਆਂ ’ਚ ਅੱਧੇ ਦਿਨ ਦੀ ਛੁੱਟੀ

ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ, 24 ਫਰਵਰੀ: ਸ੍ਰੀ ਸ਼ਿਵਰਾਤਰੀ ਉਤਸਵ ਦੇ ਸਬੰਧ ਵਿਚ...