समाज सेवी परिवारों द्वारा जाप इंटरनैशनल डाक्टर अंबेडकर मैमोरियल वेलफेयर ट्रस्ट की स्थापना

Date:

समाज सेवी परिवारों द्वारा जाप इंटरनैशनल डाक्टर अंबेडकर मैमोरियल वेलफेयर ट्रस्ट की स्थापना

होशियारपुर,(TTT) समाज सेवी मास्टर महिंद्र सिंह हीर ने परिवार तथा समूह रिश्तेदारों की उपस्थिति में अपनी समाज सेवी बेटी, स्वर्गीय परमजीत कौर (पत्नी श्री नरिन्द्र पाल दड़ोच) पिपलांवाला (होशियारपुर) की स्मृति में दीन दुखियों की सहायता के लिए जाप जाप इंटरनैशनल डाक्टर अंबेडकर मैमोरियल वेलफेयर ट्रस्ट की स्थापना की धोषणा की है। यह ट्रस्ट समाज सेवी स्वर्गीय जोगिन्द्र कौर (पत्नी) तथा अमनदीप कौर (बहु) की स्मृति को समर्पित होगा। यह ट्रस्ट दीर्घकालीन बीमारियों से पीडि़त गरीब परिवारों से संबंधित मरीजों की सहायता करेगा। शुरुआत में यह धोषित किए गए सीमित दायरे में काम करेगा तथा जैसे-जैसे ही इस ट्रस्ट के आर्थिक साधन बढ़ते जायेंगे उसी तरह इसके काम करने का दायरा भी बढ़ता जायेगा। ट्रस्ट के सदस्य इसका दायरा बढ़ाने के लिए तन, मन तथा धन से मेहनत करेंगे ताकि आज के समय में गरीब दुखी लोगों की सहायता की जा सके।
पास किए गए प्रस्ताव के अनुसार इस ट्रस्ट के चेयरमैन मास्टर महिंद्र सिंह हीर होंगे। श्री हीर के अनुसार इस के निम्नलिखित अनुसार पदाधिकारी नियुक्त किये गए हैं जैसे की सर्व श्री नरिन्द्र पाल दड़ोच (प्रधान), सर्बजीत तथा हरविंदर सिंह हीर (उप-प्रधान), जसकरन दड़ोच (खजानची), कमलदीप (महासचिव), हरि कृष्ण जंजुआ (सचिव), सुखवीर सिंह (ऑडीटर) तथा युवराज (प्रैस सचिव) होंगे। इनके अतिरिक्त सुमित कुमार, लवीन कुमार दड़ोच, सन्नी जंजुआ समूह एन.आर.आई, सुनीता रानी, तरनजीत कौर, बलवीर सिंह, इन्द्रजीत कौर, प्रितपाल, गुरप्रीत कौर तथा प्रिया ट्रस्ट के सदस्य होंगे। ट्रस्ट का मुख्य कार्यालय पिपलांवाला होशियारपुर, पंजाब में होगा। श्री हीर ने यह भी बताया कि बीमार व्यक्ति के इलाज के लिए योग्य नेतृत्व लेने के लिए डाक्टरों का एक पैनल भी बनाया जायेगा।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related