
हिमाचल प्रदेश के रोहतांग समेत प्रदेश की कई ऊंची चोटियों पर रविवार को बर्फ के फाहे गिरे। हालांकि, शिमला, धर्मशाला समेत कई स्थानों पर दिन भर बादल छाए। इससे ठंड बढ़ गई है। मौसम केंद्र शिमला की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में 19 और 20 फरवरी को हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है।


