रोहतांग में बर्फबारी, कोकसर में गिरे ओले, सूखी ठंड ने जकड़े लोग, घरों से बाहर निकलना दुश्वार

Date:

रोहतांग में बर्फबारी, कोकसर में गिरे ओले, सूखी ठंड ने जकड़े लोग, घरों से बाहर निकलना दुश्वार

(TTT) मनाली व कुल्लू के निचले क्षेत्रों में दिन में मौसम साफ रहा। लंबे समय से बारिश के इंतजार में किसानों-बागबानों को फिर निराशा हाथ लगी है। बीते शनिवार को रोहतांग, बारालाचा, कुंजुम दर्रा पर बर्फबारी हुई है। मैदानी जिलों में सुबह और शाम कोहरा पडऩे से प्रचंड ठंड में लोगों का बाहर निकलना दुश्वार हो गया है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बावजूद राज्य से उम्मीद मुताबिक बर्फबारी नहीं हुई है, जिन तीन जिलों में अलर्ट जारी किया गया था वहां हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है। जबकि प्रदेश के अन्य जिले बीते 24 घंटे से सूखे की चपेट में ही हैं। मौसम विभाग ने आगामी दो दिन के लिए कांगड़ा, कुल्लू और लाहुल-स्पीति के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की बात कही है।