हिमाचल प्रदेश में शुरू हो गया हिमपात, शिमला-सिरमौर में बर्फबारी से खिले पर्यटकों के चेहरे
हिमाचल प्रदेश में जिला सिरमौर की सबसे ऊंची चूड़धार चोटी पर रविवार दोपहर बाद इस सीजन का पहला हिमपात हुआ। इसके साथ ही जिला के नौहराधार, चाबधार और हरिपुरधार के क्षेत्र में हल्का हिमपात शाम को शुरू हुआ।हरिपुरधार के समीप शिमला जिला के चंजाह, कफफ़ाह, बांदल और कुपवी क्षेत्र में भी दोपहर बाद हल्का हिमपात हुआ। पिछले तीन माह से ना बारिश हो रही थी, ना ही बर्फबारी, रविवार को इस सीजन का पहले हल्का हिमपात शुरू हुआ। इसके बाद किसान और बागवानों के चेहरे पर मुस्कान आए। जिला के किसान तीन माह से बारिश व बर्फ़ीबारी का इंतजार कर रहे थे।