स्लग:- भाई-बहन ने सेवानिवृत्त शिक्षक के घर की चोरी अलमारी तोड़कर 2.35 लाख रुपये चोरी कर लिये गये

Date:

स्लग:- भाई-बहन ने सेवानिवृत्त शिक्षक के घर की चोरी अलमारी तोड़कर 2.35 लाख रुपये चोरी कर लिये गये

(TTT)निकटवर्ती गांव बैरसल कलां निवासी मास्टर बख्शी राम के घर से 2.35 लाख रुपये चोरी करने के कथित आरोप में बहन जशनदीप कौर और उसके भाई आकाशदीप को गिरफ्तार किया गया है। आज प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस प्रमुख पवित्र सिंह ने बताया कि सेवानिवृत्त अध्यापक बख्शी राम ने पुलिस को बयान दर्ज कराया कि वह गांव में अपने घर में अकेला रहता है और 30 अगस्त को वह अपने घर को ताला लगाकर निजी काम के लिए माछीवाड़ा साहिब आया था। . शाम को जब वह घर लौटा तो देखा कि कमरे की अलमारी खुली हुई है और लॉकर में रखे पैसे भी गायब हैं. मा.
बख्शी राम के मुताबिक उन्होंने एक प्लॉट बेचा था, जिसके 2.35 लाख रुपये उन्होंने अलमारी में रखे थे। पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज करने के बाद जब घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो देखा कि गांव की रहने वाली जशनदीप कौर

और उसका भाई आकाशदीप एक सेवानिवृत्त शिक्षक के घर जा रहे थे. पुलिस ने इन दोनों भाई-बहनों को माछीवाड़ा-नूरपुर रोड पर गिरफ्तार किया और पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि एक सेवानिवृत्त शिक्षक के घर में चोरी करने के बाद उन्होंने यह रकम अपने बैंक खाते में जमा की थी. थानाध्यक्ष पवित्र सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जायेगा और फिर रुपये बरामद किये जायेंगे.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

सनातन धर्म कॉलेज, होशियारपुर में माइंड मैराथन: कॉमर्स क्वेस्ट प्रतियोगिता आयोजित की गई।

होशियारपुर 3 फरवरी (बजरंगी पांडेय ):सनातन धर्म कॉलेज, होशियारपुर...

विकसित भारत का बजट–निपुण शर्मा 

होशियारपुर 1फ़रवरी (बजरंगी पांडेय ):मोदी सरकार द्वारा लोकसभा में...

सरकारी कॉलेज, होशियारपुर में धूमधाम से मनाई गई बसंत पंचमी

होशियारपुर: सरकारी कॉलेज, होशियारपुर में बसंत पंचमी का पर्व...

श्री सनातन धर्म संस्कृत कॉलेज में उपनयन संस्कार का आयोजन

होशियारपुर 1 फरवरी (बजरंगी पांडेय ):श्री सनातन धर्म सभा...