News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

सीमा प्रहरी की कलाई पर राखी बांध खुद को गौरववत महसूस कर रही है बहनें : विजय सांपला।

सीमा प्रहरी की कलाई पर राखी बांध खुद को गौरववत महसूस कर रही है बहनें : विजय सांपला।
नीति तलवाड़ की अध्यक्षता में बी.एस.एफ. खडक़ां कलां में मनाया गया राखी का त्यौहार।

होशियारपुर 29 अगस्त (बजरंगी पांडेय):देश की सुरक्षा में जिन परिवारों ने अपने सूरमे में लगा रखे हैं उन परिवारों का हमेशा समाज ऋणी रहे गा । आज बहने सीमा प्रहरियों की कलाई पर राखी बांधकर खुद को गौरववत महसूस कर रही हैं। उपरोक्त शब्द पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री विजय सांपला ने पूर्व पार्षद नीति तलवाड की अध्यक्षता में सीमा सुरक्षा बल के जवानों को राखी बांधने के लिए रखे गए समारोह को संबोधित करते हुए कहे।विजय सांपला ने कहा पिछले 14 साल से नीति तलवाड हर वर्ष अपनी सखियों के साथ अपने इन भाइयों को राखी बांधती हैं और यह रिश्ता बेशक खून का नहीं है पर मातृभूमि का कर्ज चुका रहे इन भाइयों के लंबी उमर की कामना कर खून के रिश्ते से भी ज्यादा महत्व देती हैं।

समारोह को संबोधित करते हुए यूथ डेवलपमेंट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष संजीव तलवाड ने कहा कि हर भारतीय के लिए एक सैनिक उसका आदर्श रहा है उन्होंने कहा यह हमारा सौभाग्य है कि हम अपने देश को अपनी माता कहते हैं और इस माता की रक्षा करने के लिए हमेशा जान देने के लिए तत्पर रहने वाले वीर सैनिक हमारे नौजवानों के रोल मॉडल हैं । इस मौके नीति तलवाड ने कहा कि प्राचीन काल से ही हमें बुराई का अन्त करने के लिए भारत देश की वीरांगनाओं की कहानियां किस्से आदि पढऩे व सुनने को मिलते रहे हैं, लेकिन वर्तमान में भी माँ दुर्गा के कुछ ऐसे ही प्रतिरूप महिलाएं, सीमा सुरक्षा बल के माध्यम दवारा, दुश्मनों से देश की सरहदों की रक्षा करने के लिए ठिठुरने वाली सर्दी और झुलसा देने वाली गर्मी में सीमा पर दिन रात पहरा दे रही हैं। नीति तलवार ने कहा कि रक्षाबंधन के पवित्र धागे के साथ- साथ हमने अपने भाइयों की कलाई पर अपनी वह देश की सुरक्षा करने के प्रण का सूत्र भी बांधा है इस मौके कैंपस के कमांडेंट आजाद सिंह मलिक ने सभी बहनों का धन्यवाद करते हुए कहा कि हम लोग देश के कोने-कोने से अलग-अलग जगह पर अपनी मातृ भूमि की सुरक्षा के लिए तनायत हैं और यह भी है कि त्योहारों के दिनों में परिवार की कमी हर सैनिक को महसूस होती है पर देशवासियों द्वारा दिया जा रहा यह प्रेम हमें हमेशा अपने जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरणा देता है उन्होंने कहा नीति तलवार द्वारा पिछले 14 साल से जो रिश्ता बीएसएफ के साथ बनाया है यह आगे भी ऐसे ही चलता रहेगा समारोह में अश्वनी ओहरी, प्रिय सैनी सरबजीत कौर शिवम ओहरी राकेश सहारण, भूपिंदर सिंह, उषा किरण सूद, मुस्कान पराशर, आदि भी उपस्थित थे

<